मथुरा, नवम्बर 6 -- बिहार के मदरसे में पढ़ने वाले दो किशोर मथुरा जंक्शन पहुंच गए। आरपीएफ ने दोनों को बरामद कर परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने तक आरपीएफ ने दोनों को फिरोजाबाद स्थित किशोर गृह में आवासित करा दिया है। आरपीएफ थाने के सिपाही गुरुवार को प्लेटफार्म संख्या एक पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जवानों को सिर पर टोपी लगाए दो किशोर यहां वहां भटकते दिखाई दिए। सिपाहियों ने किशोरों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह बिहार के जिला सहरसा के रहने वाले हैं। दोनों सहरसा के मदरसे में धार्मिक पढ़ाई करते हैं। पढ़ाई से बचने के लिए दोनों ट्रेन में सवार होकर यहां चले आए। किशोरों द्वारा बताए गए फोन नम्बरों पर आरपीएफ के जवानों ने सम्पर्क किया। परिजनों ने शीघ्र मथुरा पहुंचने का आश्वासन दिया। आरपीएफ ने दोनों किशोरों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश कि...