मिर्जापुर, जुलाई 27 -- मिर्जापुर, संवाददाता बिहार के मदरसे में पिटाई से क्षुब्ध होकर भागे दो किशोर रविवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मिले। आरपीएफ दोनों बच्चों को स्टेशन से बरामद कर चाइल्ड लाइन टीम को सौंप दिया है। दोनों बच्चों की उम्र क्रमश: 12 और 13 वर्ष है। वें झारखंड के गढ़वा जिले के रहने वाले हैं। आरपीएफ प्रभारी चमन तोमर ने बताया कि उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार राय मय हमराही संग रविवार को स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। सुबह लगभग साढ़े दस बजे प्लेटफार्म संख्या दो के दिल्ली छोर पर दो किशोर मिले। पूछताछ के दौरान दोनों किशोर ने बताया कि वें दारूल ओलूम फैजाने अशरफ बारा थाना गुरारू जिला गया (बिहार) स्थित एक मदरसे में पढ़ते हैं। वहां उनके साथ मारपीट की जा रही थी। जिससे परेशान होकर वें किसी को बताए बगैर मदरसे से भाग निकले। दोनों अपने घर जा रहे थे, लेकिन ग...