अयोध्या, अगस्त 12 -- अयोध्या। भाकपा (माले) के देश भर में नौ से 11 अगस्त तक प्रतिवाद अभियान के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय तहसील सदर पर चुनाव में की गई धोखाधड़ी और संविधान व लोकतंत्र को धता बताते हुए बिहार में चल रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति और मुख्य न्यायाधीश को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया। विरोध प्रदर्शन में भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, राज्य कमेटी सदस्य राम भरोस, राजेश वर्मा, स्थानीय सचिव रमेश कुमार, पप्पू सोनकर, प्रेम सागर, मोहन यादव, राम दास आदि लोग शामिल रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...