गुड़गांव, नवम्बर 4 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुग्राम से बिहार जा रहे मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा ट्रेन की टिकटें बांटने को चुनाव आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सीधे तौर पर ऐसा करके मतदाताओं को टिकटों के नाम पर पैसे देने जैसा काम कर रही है और चुनाव आयोग को इस पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। पंकज डावर ने बताया कि मंगलवार को गुरुग्राम से बिहार के बरौनी और भागलपुर के लिए दो ट्रेनें रवाना हुईं। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष और उनके साथ पूर्वांचल के भाजपा नेता व कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। डावर ने आरोप लगाया कि भाजपा जिला अध्यक्ष स्वयं ट्रेन के भीतर जाकर यात्रियों को टिकटें बांटते नजर आए, और ट्रे...