निज संवाददाता, मई 5 -- बिहार में बेखौफ बदमाशों ने रविवार की रात साढ़े नौ बजे सरेआम नवगछिया बाजार के हड़ियापट्टी में पूजन सामग्री बेचनेवाले दुकानदार विनय कुमार गुप्ता (38 वर्ष) पिता विश्वनाथ गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। विनय अपने स्टाफ के साथ बैठकर हिसाब कर रहा था। नकाबपोश बदमाश ने आकर उसे गोली मारी और आराम से पैदल निकल गया। लोगों ने बताया कि गोली नजदीक से मारी गई जिससे मौके पर ही विनय की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि इस दौरान उसका साथी बाइक पर बाहर खड़ा था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और विनय को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसडीपीओ ओमप्रकाश, नगर थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। देर रात गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल भी पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। एसडीप...