पटना, दिसम्बर 29 -- बिहार के प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन कर साइना नेहवाल उन्हें प्रशिक्षित करेंगी। उन्होंने खेल मंत्री श्रेयसी सिंह से सोमवार को मुलाकात की। इस दौरान बिहार में खेल के विकास खास कर बैडमिंटन को लेकर भविष्य में इसकी सम्भावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। चर्चा में खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंदर, निदेशक महेन्द्र कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण भी मौजूद रहे। श्रेयसी सिंह ने अंग वस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर साइना नेहवाल का अभिनंदन किया। नेहवाल ने कहा कि बिहार में प्रतिभा और आधारभूत संसाधनों की कोई कमी नहीं है। बेहतर प्रशिक्षण से यहां भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकते हैं। खेल के क्षेत्र में बिहार बेहतर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान ...