निज संवाददाता, सितम्बर 21 -- बिहार के जहानाबाद जिले में एक बैंक से दिनदहाड़े लाखों रुपये की चोरी हो गई है। करपी में स्थानीय थाना मुख्यालय स्थित बिहार ग्रामीण बैंक से चोर शनिवार की दोपहर 1:27 बजे रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। बैंक कैशियर शशांक शिवम ने बताया कि बैग में 17 लाख 66 हजार 840 रुपये रखे हुए थे। बैंक का लिंक फेल हो गया था। शशांक शिवम ने बताया कि कैशियर कैश केबिन में बैग में रखे पैसों को छोड़कर बगल में जाकर औरंगाबाद आईटी सेल से लिक के संबंध में बात कर रहे थे। कैश केबिन में सिर्फ छिटकिली लगा हुआ था। इसी बीच मौका देखकर चोर कैश केबिन में घुसकर पैसों से भरा थैला लेकर फरार हो गए। कैशियर जब वापस कैश केबिन में आए तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को दी। शाखा प्रबंधक रामबली प्रसाद घटना के समय अर...