हिन्दुस्तान ब्यूरो, फरवरी 25 -- बिहार तेजी से देशभर में साइबर अपराध का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। इसी का नतीजा है कि देशभर में साइबर फ्रॉड के माध्यम से जितनी राशि ठगी जाती है, उसका सबसे बड़ा हिस्सा बड़ी संख्या में बिहार में क्रियाशील बैंक खातों में पहले भेजी जाती है। फिर ठगी गई यह राशि चेक और एटीएम के माध्यम से निकाली जाती है। चेक से राशि निकालने में चिह्नित किए गए हॉट स्पॉट जिलों में पटना, सीतामढ़ी एवं मुजफ्फरपुर प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त नरकटियागंज, अररिया, बेतिया, बरबीघा, सहरसा, सीवान, मोतिहारी समेत अन्य शहर शामिल हैं। इसी तरह एटीएम से सर्वाधिक निकासी में पटना, नालंदा, पश्चिम चंपारण, नवादा, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा, जमुई, गोपालगंज जिले शामिल हैं। हाल में पुलिस सप्ताह की शुरुआत के दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत आई4सी (इंडिय...