बेतिया, सितम्बर 19 -- बिहार में पुलिस पर हमले का सिलसिला थम नहीं रहा। ताजा मामला पश्चिम चंपारण से है। धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव में यूपी पुलिस के साथ एक व्यक्ति के घर पहुंची पुलिस पर पशु तस्करों ने हमला कर दिया। इस घटना में धनहा थाना के एक एसआई गंभीर रूप घायल हो गए। दारोगा का सर्विस रिवॉल्वर भी छीन लिया गया। घायल एसआई का मधुबनी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। वही सूचना पर पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच आरोपियों को धर पकड़ में जुट गए हैं। हमला करने वाले पशु तस्कर बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि दहवा गांव में रुस्तम अंसारी के घर यूपी पुलिस रेड करने पहुंची। जिसका सहयोग धनहा थाना के एसआई प्रमोद कुमार करने पहुंचे। पुलिस के पहुंचने के बाद रुस्तम सहित करीब एक दर्जन के संख्या महिला एवं पु...