मोतिहारी, जुलाई 14 -- मोतिहारी, एसं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रविवार को जानपुल स्थित एक होटल में तैयारी बैठक और उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि विगत 20 वर्षों से बिहार के न्याय के साथ विकास की यात्रा का गवाह हूं। एक समय में बिहार के विकास का दर माइनस में था। पहले बिहार का बजट 23 हजार करोड़ था। लेकिन अब 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया है। बिहार के बिहटा में पहला ड्राई पोर्ट बन चुका है। अब रेल के माध्यम से आप अपने उत्पाद को दुनिया के किसी कोने में भेज सकते हैं। वही सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि पीएम छठी बार आ रहे हैं। हम सब 18 जुलाई को गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी जरूरी भूमिका अदा करेंगे। यहां उपस्थित हर व्यक्ति अपने साथ कम से कम पांच लोगो...