नई दिल्ली, जुलाई 18 -- प्रभात कुमार नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराए जाने से उठे राजनीतिक भूचाल के बीच, भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने इसे पूरे देश में एक साथ कराने कराने की तैयारी शुरू कर दिया है। निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) को विशेष गहन पुनरीक्षण कराने के लिए अपनी-अपनी तैयारी पूरी करने का आदेश दिया है। भारत के निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से कहा गया है कि पूरे देश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए 1 जनवरी, 2026 को अहर्ता माना जाए। यानी 1 जनवरी, 2026 तक मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओं को गणना फार्म भरवाया जाएगा। आयोग द्वारा 5 जुलाई को जारी आदेश में सभी ...