अहमदाबाद, अक्टूबर 28 -- बिहार के बाद अब गुजरात में SIR शुरू होने जा रहा है। गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) का दफ्तर आज यानी मंगलवार से इलेक्टोरल रोल्स की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) शुरू कर रहा है। ये पूरा ऑपरेशन 7 फरवरी 2026 तक चलेगा। राज्य के हर वोटर को चेक किया जाएगा। फर्जी वोटरों को बाहर किया जाएगा।कब शुरू होगा SIR? 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक नई-पुरानी स्टाफ को SIR का गुरु सिखाया जाएगा। इसके बाद 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक BLO (बूथ लेवल ऑफिसर्स) हर घर पहुंचकर वेरिफिकेशन करेंगे। 9 दिसंबर को पहला ड्राफ्ट बाहर आएगा। 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक कोई भी शिकायत या दावा दर्ज करा सकेगा। हियरिंग और चेकिंग 9 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलेगी। 7 फरवरी 2026 को सुपरक्लीन इलेक्टोरल रोल पब्लिश होगा। अधिकारी बता रहे हैं कि SIR का मकसद है लिस्ट को 100% सटीक ब...