नई दिल्ली, अगस्त 4 -- बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके बाद असम में भी नई वोटर लिस्ट बनाने का काम शुरू हो सकता है। हालांकि चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी खुश नहीं हैं। वह पहले भी कह चुके हैं कि किसी और प्रदेश की नकल करके असम की समस्याओं को खत्म नहीं किया जा सकता। सीएम सरमा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में की गई एनआरसी (National Register of Citizens) की फाइनल लिस्ट तैयार होने के बाद इसी आधार पर वोटर लिस्ट तैयार की जा सकती है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने असम में एसआईआर की तैयारी शुरू कर दी है। असम में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) की नियुक्ति करके उनकी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी...