औरंगाबाद, जून 12 -- प्रशांत किशोर ने नवीनगर में 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत एक जनसभा को संबोधित किया। अनुग्रह नारायण स्टेडियम में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में शिक्षा, रोजगार और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की स्थापना के लिए एकजुट होने की जरूरत है। कहा कि इस बार वोट लालू, नीतीश या मोदी के लिए नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा, रोजगार और बिहार में जनता का राज स्थापित करने के लिए देना है। उन्होंने कहा कि मोदी जी बिहार की जनता से वोट लेते हैं लेकिन फैक्ट्रियां गुजरात में लगाते हैं। देश का पैसा गुजरात के गांव-गांव में फैक्ट्रियां लगाने में खर्च हो रहा है और बिहार के बच्चे वहां मजदूरी करने को मजबूर हैं। उन्होंने ऐलान किया कि दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक पुरुष और महिला को दो हजार रुपये मासिक पे...