बिहारशरीफ, जून 28 -- जनसुराज पार्टी के सुप्रीमो ने एकंगरसराय में की सभा गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी खत्म करने का लिया संकल्प फोटो : पीके-एकंगरसराय में शनिवार को सभा में शामिल जनसुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। जनसुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर शनिवार को एकंगरसराय पहुंचे। बाईपास से पैदल काफिले के साथ चलकर रोड शो किया और स्कूल के खेल मैदान में सभा को संबोधित किया। उन्होंने बिहार से गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी को खत्म करने का संकल्प लेते हुए कहा कि सूबे के बच्चों के लिए शिक्षा की बेहतर व्यवस्था करेंगे। पार्टी के पांच संकल्पों में पहली प्राथमिकता बेहतर शिक्षा है। उन्होंने कहा कि बिहार बदलाव की ओर निकल चुका है। तीन सालों से गांव-गांव घूम रहे हैं। बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा और पैरों में चप्पल तक ...