हमारे प्रतिनिधि, जनवरी 22 -- बिहार के बक्सर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां राजपुर थाना क्षेत्र के रोहिनीभान गांव के समीप चौसा-मोहनियां पथ पर बुधवार की दोपहर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई। जिसमें चार युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक जीवन-मौत से जूझ रहा है। मृतकों में दो बक्सर और दो कैमूर जिले के युवक शामिल हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुराना सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार चौसा प्रखंड के बनारपुर गांव निवासी सूर्यदेव सिंह अपने तीन साथियों के साथ बाइक से कैमूर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से बाइक सवार कैमूर के दो युवक आ रहे थे। संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद सूर्यदेव की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी बनारपुर गांव न...