एक संवाददाता, मई 25 -- बिहार में शहर-शहर अपराधी जमकर कहर बरपा रहे हैं। बक्सर जिले के नावानगर औद्योगिक प्रक्षेत्र में अब ठेकेदारी का काम कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बक्सर जिले के अहियापुर गांव में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की निर्मम हत्या के अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे, कि बासुदेवा थाना के देवपुरा टोला गांव में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी है। उस ट्रिपल मर्डर की वजह से पहले से ही जिले में पुलिस की किरकिरी हो रही थी। अब एक और हत्या के बाद पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के कटघरे में हैं। घटना रविवार की सुबह लगभग चार बजे की है। मृतक देवपुरा टोला ( कुशवाहा टोला ) गांव निवासी महेंद्र सिंह का पुत्र संतोष सिंह ( 42 वर्ष ) है। बताया जाता है, कि संतोष सिंह औद्योगिक प्रक्षेत्र की कंपनियों में ठेकेदारी कर...