हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 18 -- बिहार सरकार के पदाधिकारी मुकुल कुमार झा के ठिकानों पर निगरानी ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम ने गुरुवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की। यह कार्रवाई झा के पूर्णिया, भागलपुर और पटना स्थित घर एवं अन्य ठिकानों पर एक साथ की गई। वह अभी पूर्णिया में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं। उनकी देश की राजधानी दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल तक, प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं। इसके अलावा 32 लाख के सोने के गहने, 15 बैंकों में खाते, इंश्योरेंस और म्युचुअल फंड में निवेश के एक दर्जन से ज्यादा कागजात मिले। सहायक बंदोबस्त मुकुल कुमार झा पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने का मामला है। इसी सिलसिले में गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की। आरोपी और उनके परिजन के नाम पर दिल्ली, गाजियाबाद, सिलीगुड़ आदि शहरों में फ्लैट एवं दुकान खर...