भभुआ, अगस्त 6 -- पेज चार की खबर बिहार के प्रत्येक जिलो में तेजी से हो रहा सम्पूर्ण विकास : अशोक चौधरी जिले में 115करोड़ 44लाख रुपए की लागत से 37सड़क का किया गया उद्धाटन कैमूर में 151करोड़ 67लाख रुपए से 54सड़क का किया गया शिलान्यास चैनपुर के हाटा कालेज परिसर में मंत्री का आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह चैनपुर, एक संवाददाता। ग्रामीण कार्य विकास विभाग के बैनर तले चैनपुर के हाटा शहर के श्री श्री 108 कॉलेज परिसर में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री अशोक कुमार चौधरी व विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमां खान थें। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री ने जिले में 115करोड़ 44लाख रुपए की लागत से 37सड़क ,पुल,पुलिया, का उद्धाटन व कैमूर में 151करोड़ 67लाख रुपए से 54सड़क,पुल व पुलिया का शिलान्यास...