नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- आज का दौर व्यस्तता भरा दौर है, जहां लोग इतना व्यस्त हैं कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते। अनियमित जीवनशैली, बढ़ते प्रदूषण और गलत खानपान के चलते कैंसर आज एक वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। ऐसे में चिकित्सक लोगों में जागरूकता लाने के साथ ही साथ बिहार जैसे राज्य में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे और राज्य में कैंसर इलाज के क्षेत्र में एक क्रांति ला रहे डॉ. अभिषेक आनंद, एक ऐसे चेहरे हैं जो इन बाधाओं को चुनौती दे रहे हैं। अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीकों की जानकारी, कैंसर के इलाज पर गहरी पकड़, अंतरराष्ट्रीय अनुभव और मरीज़ों के प्रति करुणा इन सभी गुणों ने उन्हें बिहार में मेडिकल ऑन्कोलॉजी का अग्रदूत बना दिया है। डॉ. अभिषेक आनंद का जीवन उदाहरण है कि ...