पूर्णिया, जुलाई 8 -- बिहार के पूर्णिया जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से सनसनी मच गई है। पूर्णिया के रानीपतरा स्थित टेटगामा गांव की घटना के बाद अब जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी गठित कर दी है। एसपी स्वीटी सहरावत ने मीडिया को बताया है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 सदर पूर्णिया के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। इस दल में जिले के अन्य दक्ष पदाधिकारियों की भी तैनाती की गई है। इधर, पुलिस ने 23 नामजद एवं 150 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है। इन तीनों व्यक्तियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की हैं। कांड में मृतकों के शवों को ले जाने में प्रयुक्त ट्रैक्टर को बरामद करते हुए जब्त कर लिया गया है। मामले को संवेदनशील मानते हुए एक अंतिम संस्कार विश...