पूर्णिया, दिसम्बर 10 -- बिहार के पूर्णिया जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। यहां चचेरे भाई पर अपने दो भाइयों की बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है। यह भी कहा जा रहा है कि हत्यारे ने मर्डर के बाद दोनों भाइयों की जीभ भी काट ली। इस घटना के बाद से यहां लोग भी आक्रोशित हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला रौटा थाना क्षेत्र के डिंगोज गांव का है। मृतकों में 5 साल का मोहम्मद इनायत और 3 साल का गुलनाज शामिल है। इन दोनों क 22 साल के चचेरे भाई मोहम्मद अरबाज पर इनकी हत्या का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि दो भाइयों को मौत के घाट उतारने के बाद अऱबाज डेढ़ साल की बच्ची कुलसुम की भी हत्या करने के इरादे से उसका गला दबा रहा था। लेकिन गनीमत से इस बीच परिवार के लोग वहां पहुंच गए और अरबाज वहां से भाग निकला। कुलसुम की हालत ना...