भागलपुर, फरवरी 15 -- संजय कुमार भागलपुर। बिहार के पांचवें केंद्रीय विश्वविद्यालय में नये सत्र से पढ़ाई संभव है। भागलपुर के कहलगांव स्थित अंतीचक पंचायत में नये केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधारशिला इसी माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखे जाने की उम्मीद है। जिला प्रशासन ने विक्रमशिला भग्नावशेष के समीप अध्ययन केंद्र संचालन की कवायद तेज कर दी है। अध्ययन केंद्र संचालन के लिए भागलपुर के समाहर्ता ने शिक्षा विभाग से मंजूरी मांगी है। इसको लेकर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने विभागीय सचिव को पत्र लिखा है। बता दें कि कक्षा संचालन के लिए अस्थायी परिसर का चयन स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए), दिल्ली की केंद्रीय टीम आकर कर चुकी है। यूनिवर्सिटी के भवन और अन्य आधारभूत संरचना के लिए नक्शा निर्माण की जिम्मेदारी शिक्षा मंत्रालय ने एसपीए को ही दी है। ...