बांका, फरवरी 2 -- प्रगति यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को बांका पहुंचे। सीएम का हेलीकॉप्टर राज्य के पहले स्मार्ट विलेज रजौन के बाबरचक गांव में निर्धारित समय पर लैंड किया। उन्होंने बाबरचक के पूर्वी मुख्य द्वार पर स्मार्ट विलेज एवं इससे जुड़ी सभी योजनाओं का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद सीएम ने अपने मंत्रियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ स्मार्ट विलेज उन्नति ग्राम में बने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। कम्युनिकेशन, एजुकेशन, एडमिनिस्ट्रेशन सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं से लैस स्मार्ट विलेज किसी शहर से कम नहीं है। पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ अब्दुल कलाम की संकल्पना PURA(प्रोविजन ऑफ अरबन एमिनिटीज इन रूरल एरिया) के तहत इसे डेवलप किया गया है। यहां से ही सीएम ने विभिन्न विभाग की योजनाओं...