हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 9 -- बिहार की राजधानी पटना के अशोक राजपथ पर बने डबल डेकर पुल पर 11 जून से गाड़ियां दौड़ने लगेंगी। बिहार का यह पहला डबल डेकर पुल है। पटना के अत्यधिक व्यस्त अशोक राजपथ पर यातायात को सुगम बनाने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक डबल-डेकर पुल का निर्माण किया गया है। डबल डेकर पुल की लंबाई 2.2 किमी और कैरिजवे की चौड़ाई 8.5 मीटर है। इसका पहला तल 1.5 किमी लंबा है, जो पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक फैला होगा, जबकि दूसरा तल 2.2 किमी लंबा है, जो कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक है। फ्लाईओवर का ऊपरी तल गांधी मैदान से साइंस कॉलेज के तरफ जाने और नीचे का तल पटना कॉलेज से गांधी मैदान की तरफ आने के लिए बनाया गया है। 422 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया गया है। पुल के पहले तल पर दो और दूसरे पर तीन स...