बांका, दिसम्बर 30 -- बौंसी। निज संवाददाता पूर्व बिहार में अगर नए साल पर पिकनिक मनाना है तो सबसे पसंदीदा पिकनिक स्पॉट मंदार है। मंदार की मनोरम वादियां जहां पिकनिक प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। लोगों को यहां आना काफी है । मंदार में घूमने एवं ठहरने के लिए कई प्रकार की है सुविधा मंदार आकर एक तरफ जहां आप पिकनिक आनंद उठा सकते हैं तो दूसरी तरफ रोपवे एवं वोटिंग का आनंद भी एक साथ ले सकते हैं पर्यटन विभाग के द्वारा यहां पर रोपवे का परिचालन किया जा रहा है। साथ ही साथ पापहरनी सरोवर में वोटिंग चलाया जा रहा है जिसका आनंद सैलानी उठाते हैं। मंदार में पर्यटन विभाग के द्वारा बनाया गया गेस्ट हाउस है जहां पर उचित दर पर सैलानी ठहर सकते हैं इसके अलावा आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज बौसी में मंदार इन गोकुल बिहार, राधा कृष्ण मंदार इन आर्ट एंड क्राफ्ट सहित अन्य प...