बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- बिहार के पर्यटन स्थलों को झारखंड से जोड़ेगी कोडरमा-वैशाली मेमू ट्रेन वैशाली से पटना, बिहारशरीफ, राजगीर, गया होते हुए जाएगी कोडरमा 22 अगस्त को गया में प्रधानमंत्री कर सकते हैं इसका उद्घाटन फोटो : बिहारशरीफ स्टेशन : बिहवरशरीफ स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार व झारखंड के रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी। बिहार के पर्यटन स्थलों को झारखंड से जोड़ने के लिए कोडरमा-वैशाली मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन चलायी जाएगी। रेलवे ने इसकी घोषणा कर दी है। संभावना है कि 22 अगस्त को गया में प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन वैशाली, पटना, बख्तियारपुर, बिहारशरीफ, राजगीर, गया जैसे शहरों से होते हुए कोडरमा जाएगी। फिर इसी रास्ते से वापस लौटेगी। यह ट्रेन बुद्ध सर्किट को रेलवे से ज...