पटना, सितम्बर 22 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार में जितने अधिक ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, प्राकृतिक व समृद्ध पर्यटन स्थल हैं, उतने किसी अन्य राज्य में नहीं हैं। लेकिन सरकार की ओर से समुचित ध्यान नहीं देने के कारण इन स्थलों की ब्रांडिंग नहीं हो सकी। भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव के फेसबुक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि 17 महीने की सरकार में मैंने गैरजरूरी समझे जाने वाले पर्यटन विभाग का जिम्मा स्वयं पर्यटन मंत्री की चुनौती के रूप में स्वीकार किया। देश-विदेश में बिहार के पर्यटन स्थलों की हर स्तर पर भिन्न माध्यमों से प्रोमोशन और ब्रांडिंग की। इसका परिणाम यह हुआ कि 2023 में रिकॉर्ड 8 करोड़ 21 लाख से अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों ने बिहार भ्रमण किया। बिहार पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित...