पटना, सितम्बर 15 -- प्रदेश के नौ जिलों में मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का येलो अलर्ट भी है। मंगलवार को गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया एवं जमुई जिले के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्यभर में बारिश हुई। प्रदेश में औसत बारिश 12.1 मिलीमीटर रही। इस कारण बारिश की कमी में एक प्रतिशत की गिरावट आई। खगड़िया में अत्यधिक बारिश हुई। जबकि गया जी, वैशाली, सारण, मधुबनी, दरभंगा, पटना, सहरसा और समस्तीपुर में भारी बारिश हुई। इस दौरान नालंदा में 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस पूर्णिया में और सबसे कम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सिय...