हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 21 -- राजगीर के श्वेतांबर धर्मशाला के कार्यालय से रविवार की रात लुटेरों ने नौलखा मंदिर की 3 दान पेटी में रखे रुपये लूट लिये थे। विरोध करने पर नाईट गार्ड को धारदार हथियार के वार से जख्मी कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में मंदिर के मुख्य पुजारी का बेटा-भतीजा समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटे गये 8 लाख 5 हजार रुपये व घटना में इस्तेमाल किये गये हथियार भी बरामद किये हैं। मंगलवार को एसपी भारत सोनी ने प्रेस वार्ता कर पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर के अंदर ही लूट की साजिश रची गयी थी। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गयी थी। जख्मी गार्ड को इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है। विशेष जांच टीम ने त्...