हाजीपुर, अक्टूबर 24 -- गोरौल । संवाद सूत्र गौरौल स्थित प्रेमराज मैदान में गुरुवार की शाम करीब 4:15 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने निर्वतमान विधायक सह जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि वैशाली के प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल को भारी मतों से विजयी बनाकर सरकार को मजबूत बनाएं। इसके अलावा उन्होंने एनडीए के जिले से सभी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने की अपील की। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार अपने बच्चे को राजनीत में नहीं लाए। वे बिहार ही नहीं देश के निर्विवाद नेता हैं। महागठबंधन परिवारवाद की पार्टी रह गई है और यह तो लठबंधन पार्टी बन गई है। नीतीश के नेतृत्व में केवल विकास ही विकास हुआ ह...