पटना, दिसम्बर 14 -- नितिन नवीन को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बिहार में एनडीए ही नहीं, बल्कि विरोधियों में भी खुशी है। लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नितिन नवीन की भर-भर के तारीफ की। उन्होंने भाजपा के नए कार्यकारी अध्यक्ष को सौम्य, सरल और कर्मठ नेता बताया। साथ ही कहा कि बिहार से एक नौजवान को भाजपा आलाकमान ने भविष्य के लिए तैयार किया है, यह अच्छी बात है। नितिन नवीन के जेपी नड्डा के बाद अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चर्चा है, इसलिए उन्हें 'अध्यक्ष-इन-मेकिंग' कहा जा रहा है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एक टीवी डिबेट में कहा कि नितिन नवीन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाना भाजपा का आंतरिक मामला है। हालांकि, वह बहुत ही ही सौम्य, सरल एवं कर्मठ नेता रहे हैं। ...