हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जनवरी 25 -- बिहार के नालंदा जिले में 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने चार लड़कों पर बंधक बनाकर रेप करने का आरोप लगाया है। शनिवार को परिजनों के साथ महिला थाना पहुंचकर उसने एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पीड़िता की माने तो चार में से तीन लड़के को वह पहचानती है। इनमें से एक के साथ उसकी पहले से जान पहचान थी। पीड़िता की माने तो वह गयाजी में परिजनों के साथ रहती है। 22 जनवरी को चारों आरोपितों ने जबरन उसे बाइक पर बिठाया और नालंदा ले आये। 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। 23 जनवरी को एक आरोपित बेहोशी की हालत में बाइक पर बिठाकर उसे घर छोड़ गया। यह भी पढ़ें- पटना की नीट छात्रा के प्राइवेट पार्ट पर जख्म के निशान, FSL रिपोर्ट में क्या है परिजनों को घटना की जानकारी दी और शनिवार को महिला थाना पहुंची। हालांकि, वह यह नहीं बता रही है कि इस दौरान उ...