पूर्णिया, जुलाई 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुरुवार को गांधी जी के प्रपौत्र तुषार गांधी पूर्णिया पहुंचे। तुषार गांधी ने महात्मा गांधी सेवा सदन लाइन बाजार में महात्मा गांधी जी के, फणीश्वरनाथ रेणु जी, अंबेडकर जी और जय प्रकाश सेवा संस्थान में लोकनायक जयप्रकाश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद जय प्रकाश सेवा संस्थान में पैदल यात्रा करके कार्यक्रम स्थल कला भवन पहुंचे। कलाभवन पूर्णिया में सभा को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के प्रपौत्र सामाजिक कार्यकर्ता तुषार गांधी ने कहा कि बिहार में गांधी, जेपी की विरासत का दावा करने वाले सत्ता में रहे हैं लेकिन तुरकौलिया की घटना के बाद मुख्यमंत्री की चुप्पी यह बतलाती है कि उन्होंने गांधी और जेपी की विरासत को तिलांजलि दे दी है। मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि वे अपनी विरासत को न छोड़े। ...