बिहारशरीफ, अक्टूबर 27 -- बिहार के नव निर्माता हैं नीतीश कुमार : अरविंद एनडीए सरकार में बिहार का हर परिवार खुशहाल समर्थन में आए समाजसेवी, गांवों का किया दौरा फोटो : 26 नूरसराय 01 : नूरसराय के केवईडीह गांव में ग्रामीणों के साथ समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के समर्थन में परविंदर इंटरप्राइजेज के निदेशक समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा उतर गए हैं। इसके लिए उन्होंने रविवार को नालंदा विधान सभा क्षेत्र के केवई, केवई डीह, चौर बिगहा, तियारी सहित दर्जनों गांवों में भ्रमण कर लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की। समाजसेवी ने ग्रामीणों से कहा कि नीतीश कुमार बिहार के नव निर्माता हैं। पीएम मोदी व सीएम नीतीश की जोड़ी ने बिहार के विकास को नई रफ्तार दी है। बिहार में बुनियादी सुविधाएं बढ़ने सम...