चतरा, मई 16 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीती रात बिहार के नवादा हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में चतरा के एक चालक की मौत हो गई। वह सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा पंचायत अंतर्गत अकौना गांव के नीरू यादव का 32 वर्षीय पुत्र सुनील यादव था। घटना की सूचना गांव में रात एक बजे मिली। जिसके बाद परिजन के साथ कई लोग घटना स्थल पर पहुंचे। ट्रक कोडरमा से बिहार शरीफ की ओर जा रहा था। इस बीच नवादा हाइवे पर ट्रक अनियंत्रित होकर एक वाहन में टकरा गई। इस घटना चालक की मौके पर ही मौत हो गई। झामुमो नेता राहुल और राजद नेता बबलू अहीर ने बताया कि सूचना पर परिजनों के साथ नवादा पहुंचे है। उनके साथ मुकेश यादव समेत कई लोग हैं। घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव चतरा लाया जाएगा। झामुमो नेता राहुल यादव ने सरकार से ...