नई दिल्ली, अगस्त 25 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और वोट बंदी के मुद्दे पर वोट अधिकार यात्रा के साथ इंडिया गठबंधन अपनी एकजुटता और ताकत के प्रदर्शन की तैयारी कर रहा। वोट अधिकार यात्रा के समापन पर पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली में विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेताओं को इकठ्ठा करने की तैयारी है। एक सितंबर को गांधी मैदान की रैली बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के चुनाव प्रचार की शुरुआत होगी। इस रैली के जरिए जहां विपक्ष अपनी ताकत का प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है, वहीं इसके जरिए महागठबंधन विधानसभा चुनाव के लिए अपने मुख्य मुद्दों को भी लोगों के सामने रखेगा। पटना में होने वाली इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजद सुप्रीमों लालू यादव, लोकसभा में विपक्ष के नेता र...