पटना, अगस्त 7 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया है कि बिहार के धार्मिक और सांस्कृतिक मानचित्र पर जल्द ही एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। मिथिलांचल की पावन भूमि पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर की आधारशिला शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में रखी जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 882 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाला यह मंदिर न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे देश के लिए श्रद्धा और गर्व का नया केंद्र बनेगा। अयोध्या की तर्ज पर विकसित होने वाला यह तीर्थस्थल राज्य को नई पहचान दिलाने, धार्मिक पर्यटन को नई रफ्तार देने और हजारों स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार की राह खोलने जा रहा है। पुनौराधाम के पूर्ण रूप से तीर्थ स्थल के रूप में विकसित होने से बिहार में धार्मिक पर्यटन को गति मिलेगी। पुनौराधाम के...