चंदौली, मई 21 -- सैयदराजा थाना क्षेत्र के हलुआ गांव के समीप बीते सोमवार की रात हुई घटना बिहार के कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र निवासी दोनों भाई भौरहीं गांव में तिलक समारोह से लौट रहे थे घर पुलिस शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी, रोते बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंचे फोटो-08-जिला अस्पताल चंदौली में बिहार के सगे भाईयों की मौत के बाद पहुंचे परिजन और पूछताछ करती पुलिस सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराजा थाना क्षेत्र धरौली पुलिस चौकी अन्तर्गत हलुआ मड़ई के समीप बीते सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौत हो गई। हादसे में 40 वर्षीय शोकिल तथा 35 वर्षीय कमलेश की घटना स्थल पर ही जान चली गई। दोनों भौरहीं गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित तिलक समारोह से घर लौट रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर प...