नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड 65.08 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं आज यानी 11 नवंबर को दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होना है। दूसरे चरण में 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करने वाले हैं। इस चरण में एनडीए और महागठबंधन दोनों के ही सहयोगी दलों का प्रदर्शन ही निश्चित करेगा कि बिहार का ताज किसके सिर सजने वाला है। इस चरण में छोटी पार्टियों को मिलने वाली सीटों की संख्याज्यादा है।चिराग के 15 प्रत्याशियों का मुकाबला एनडीए की बात करें तो केंद्रीय मंत्री चिराग पासपान की एलजेपी (राम विलास) कुल 28 में से 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। एनडीए में चिराग को कुल 29 सीटें मिली थीं। इनमें से एक प्रत्याशी का नॉमिनेशन रद्द हो गया था। लोकसभा चुनाव में 100 पर्सेंट स्ट्रा...