वाराणसी, फरवरी 6 -- रोहनिया, संवाद। प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान के बाद काशी आ रहे बिहार के दर्शनार्थियों की कार राजातालाब के बीरभानपुर में हाईवे पर ई-बस से जा भिड़ी। हादसे में बेगूसराय निवासी वृद्ध और सहरसा निवासी उनके दामाद की मौत हो गई। वृद्ध की बेटी, बेटा और बहू गंभीर रूप से घायल हैं। बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा बरखुट गांव निवासी 90 वर्षीय देवेन्द्र प्रताप सिंह, उनके पुत्र 59 वर्षीय प्रवीण कुमार, बहु 54 वर्षीय सुषमा, दामाद सहरसा के सोनबरसा के सोहा निवासी 60 वर्षीय अमरेंद्र प्रताप सिंह, अमरेंद्र की पत्नी 56 वर्षीय विभा कार से प्रयागराज महाकुंभ गए थे। वहां स्नान के बाद सभी कार से वाराणसी आ रहे थे। कार प्रवीण चला रहे थे। राजातालाब के बीरभानपुर में हनुमान मंदिर के पास हाइवे पर सुबह 7 बजे पहुंचे थे। तभी एक ई-बस चालक माला खरीदन...