बलिया, अक्टूबर 11 -- हल्दी, हिन्दुस्तान संवाद। बिहार घाट के दियारे में गए किसानों को वहां के दबंगों ने शुक्रवार की दोपहर को मारपीट कर घायल कर दिया। हवाई फायरिंग भी की। थाने पर पहुंचे घायलों को पुलिस ने सीएचसी सोनवानी पहुंचाया। वहां उनका इलाज चल रहा है। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भरसौंता निवासी 45 वर्षीय शम्भू नाथ सिंह और हल्दी बगीचा टोला निवासी 36 वर्षीय स्वामी नाथ यादव शुक्रवार को बिहार घाट दियारे में खेतों की जुताई के लिए गए थे। आरोप है कि वहां नैनीजोर (बिहार) के दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी होने पर गांव के लोग दियारे में पहुंचे और उन्हें लेकर हल्दी थाने पर आए। थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी भेजवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। घायलों के अन...