निज संवाददाता, जुलाई 30 -- बिहार में बदमाशों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वो पुलिस को भी अपने अंगूठे के नीचे रख रहे हैं। मधेपुरा जिले में कुछ लोगों ने थाने के अंदर घुस कर पुलिस वालों को पत्थर फेंक-फेंक कर मारा। बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद को लेकर कुमारखंड थाना पहुंचे एक पक्ष के लोगों ने मंगलवार को पुलिस टीम पर ही पथराव कर दिया। पथराव में तीन एएसआई समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान गांव में दो पक्षों मो. सद्दाम, सौहेल, शमीम, टुना और मो. जब्बार सहित अन्य के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर सोमवार को एक पक्ष ने थाने में आवेदन दिया था। जांच से पहले ही दूसरे पक्ष ने देर रात खेत में धान की रोपनी कर दी।...