धनबाद, नवम्बर 28 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया शमशेर नगर स्थित मदरसा में गुरुवार को धनबाद जिला इदरीसिया दर्जी फेडरेशन एवं वीर अब्दुल हमीद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन फाउंडेशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव महबूब आलम, राजू वारसी उपस्थित थे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने की। जबकि संचालन शमीम शाह ने किया। इस दौरान मुख्यअतिथि श्री भारती ने कहा कि बिहार सरकार ने दर्जी भाइयों को अधिकार प्रदान किए हैं। उन्होंने मांग की कि झारखंड सरकार भी उसी तर्ज पर दर्जी भाइयों को अधिकार दे। उनके भवन निर्माण तथा अन्य विकास कार्यों को आगे बढ़ाए। दर्जियों के उत्थान के लिए दरजी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए। अमर शहीद परमवीर अब्दुल हमीद के नाम पर मेनको चौक व धनबाद टा...