हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 13 -- बिहार के लगभग ढाई लाख शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के सरकारी स्कूलों में तैनात विद्यालय अध्यापक एवं विशिष्ट शिक्षकों को प्रमोशन में सेवा निरंतरता का भी लाभ मिलेगा। यानी कि नियोजित शिक्षक रहने के दौरान उन्होंने जो काम किया, उसकी भी गणना प्रोन्नति में की जाएगी। बिहार शिक्षा विभाग के सचिव दिनेश कुमार ने सोमवार को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया। नियोजित से विशिष्ट शिक्षक बने लोगों को इसका लाभ होगा। वहीं, बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) संशोधन नियमावली 2023 के तहत छठी से 8वीं कक्षा तक के विद्यालय अध्यापकों की प्रोन्नति इन्हीं कक्षाओं के लिए वरीय विद्यालय अध्यापक के पद पर और 11वीं-12वीं के विद्यालय अध्यापक की प्रोन्नति इन्हीं कक्षाओं के वरीय अध्यापक क...