गिरडीह, नवम्बर 25 -- धर्मेन्द्र पाठक , बगोदर। बिहार के रहने वाले ट्रक ड्राइवर धीरज कुमार की हत्या बिहार के किलरों के द्वारा कराई गई थी। हत्या में ट्रक ड्राइवर के परिचितों का हाथ है। हाथ ही नहीं बल्कि घटना के मास्टर माइंड परिचित ही थे। परिचितों ने ही समस्तीपुर से पेशेवर किलरों को बुलाकर उसकी हत्या कराई थी। हत्या की वजह सिर्फ ट्रक में लदे छड़ को लूटकर उसे बेचना और पैसे कमाना था। जानकारी के अनुसार, ट्रक ड्राइवर की हत्या के पूर्व उसके परिचितों ने उसे विश्वास में लेकर पहले उसे शराब पिलाई और फिर जब वह नशा में आ गया तब उसे गांजा पिलाने के बहाने सुनसान जगह पर ले जाया गया और फिर समस्तीपुर से बुलाए गए तीन किलरों के द्वारा छड़ से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई और फिर सुनसान जंगल में शव को ठिकाना लगा दिया गया था। इस घटना के मास्टर माइंड बगोदर के हुसैन...