जहानाबाद, जनवरी 29 -- बिहार के जहानाबाद जिले में पुलिसवालों पर 24 घंटे के अंदर दूसरी बार बड़ा हमला हुआ है। गुरुवार की सुबह-सुबह जहानाबाद जिले में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले में 6 पुलिसवाले जख्मी हो गए हैं। दरअसल घोसी थाना क्षेत्र के शेखपुरा नट टोली में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया गया है। गुरूवार की अहले सुबह 5:00 बजे उत्पाद विभाग की टीम यहां छापामारी करने पहुंची थी। लेकिन अचानक यहां असामाजिक तत्वों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। इस हमले में लगभग 6 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए गया सदर अस्पताल में लाया गया है। घायलों में सिपाही संगम कुमार, विकास कुमार ,चंदन कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, अनीश कुमार, अजय कुमार शामिल हैं। आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी जहानाबाद में पुलिस टीम पर हमला हुआ ...