जहानाबाद, जुलाई 23 -- बिहार में मामूली विवाद में भारी बवाल हो गया है। जहानाबाद जिले में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई है। इस घटना में दो लोग घायल भी हो गए हैं। कल्पा थाना क्षेत्र के रामसे बिगहा गांव में यह घटना बुधवार की सुबह हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को धान सूखने के क्रम में पानी बह जाने पर विवाद हुआ था। जिसके बाद यह खूनी खेल खेला गया है। मर्डर के बाद सदर डीएसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर तहकीकात की है। इस दौरान पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...