नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- NCC Limited Share Price: इंफ्रा सेक्टर की कंपनी एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को तेज उछाल दर्ज की गई है। बीएसई में आज सुबह एनसीसी लिमिटेड के शेयर 4.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 222.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें, कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे की वजह 2090.50 करोड़ रुपये का मिला नया ऑर्डर है। यह वर्क प्रोजेक्ट कंपनी को बिहार से मिला है।क्या है वर्क ऑर्डर से जुड़ा डीटेल्स एनसीसी ने 15 सितंबर को एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था कि उन्हें 2090.50 करोड़ रुपये का काम बिहार के जमुई में मिला है। कंपनी को बरनार जलाशय योजना के कंस्ट्रक्शन का मिला है। इस काम के लिए 30 महीने की समय-सीमा निर्धारित की गई है। कंपनी को 30 महीने तक किसी भी कमी को ठीक करने की भी जिम्मेदारी मिली है। यह भी पढ़ें- शेयर बा...