निज संवाददाता, जनवरी 28 -- भागलपुर जिले के बंधुवाकुरावा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के छात्र मो. आशिफ शाह की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। बीते कुछ दिनों पहले आशिफ शाह पर स्कूली छात्रों ने चाकू से हमला किया था। जिसका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था। लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए, और आशिफ की मौत हो गई। रविवार की रात छात् का शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक छात्र धर्मपुर गांव के मो सहबाज शाह का बेटा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली के रोहिणी में एक सरकारी स्कूल में पढ़ रहे छात्र पर स्कूल के ही कुछ छात्रों ने किसी बात को लेकर स्कूल के पास ही चाकू मार दिया था। अस्पताल में छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव का पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। पढ़ाई के लिए पि...